बच्चो को पिलाया ओआरएस का घोल, दी जिंक की गोली।।


*बच्चो को पिलाया ओआरएस का घोल, दी जिंक की गोली।।*



जालोर 17 जुलाई।
चिकित्सा विभाग का सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडा गुरूवार से शुरू हुआ। इसके तहत जिला मुख्यालय, ब्लॉक व चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को ओरआरएस का घोल पिलाकर पखवाड़े का शुभारंभ किया।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. चौहान ने बताया कि पांच वर्ष से छोटे उम्र के बच्चों में होने वाली मृत्यु का एक महत्वपूर्ण कारण दस्त रोग है। राज्य मे होने वाली कुल बाल मृत्यु में से 10 प्रतिशत मृत्यु दस्त अथवा इसकी जटिलता के कारण होती है। दस्त रोग से होने वाली मृत्यु को निर्जलीकरण रोकथाम एवं प्रबंधन से कम किया जा सकता है, जिसमें ओआरएस के घोल का उपयोग के साथ जिंक की गोली एवं दस्त के दौरान पर्याप्त आहार देना शामिल है।
वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडा मानसुन से पूर्व अथवा इसके दौरान आयोजित किया जाता है, हालांकि कोविड 19 महामारी के दौरान इस वर्ष सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडा की समस्त गतिविधियां भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशो की पालना करते हुए आयोजित की जा रही है।
डा. चौहान ने बताया कि  जिले में सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडा गुरूवार से शुरू किया गया है। सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडा 16 जुलाई 2020 से 14 अगस्त 2020 तक चलाया जायेगा। 
पखवाडे के दौरान चिकित्सा संस्थानो में ओआरएस कोर्नर पर पांच साल से छोटे बच्चो को ओआरएस का घोल पिलाया जायेगा साथ ही एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर ओआरएस का पेैकेट वितरित करेगे साथ ही ओआरएस का बनाने का तरीका एवं उपयोग की विधि सिखायेंगे।
और नया पुराने