आज सोजत बीसीएमओ की चार टीमों द्वारा महासेम्पलिंग के दौरान 406 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग*

 एक आईना भारत
 सोजत


आज सोजत बीसीएमओ की चार टीमों द्वारा महासेम्पलिंग के दौरान 406 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग*



सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी के निर्देशानुसार व नर्स ग्रेड प्रथम जितेंद्र कुमार भार्गव के नेतृत्व में पोजीटिव के संपर्क व उनकी फैमिली वालो व आस पास में बाहर से आने वालो की सूची बनाकर हरियामाली में दिनेश देवड़ा व प्रवीण कुमार सोलंकी ने 145, बड़ा गुड़ा में अजय सिंह व जितेंद्र जोशी ने 77 सैंपल व अटबड़ा के मंडला में शाहिद हुसैन व नरेश भार्गव ने 112, सोजतरोड में सुशीला चौधरी व जालम सिंह ने 72 सैम्पल लेकर कुल 406 सैंपल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे। इस मौके डॉ.अशोक कुमार हरियामाली,डॉ. प्रमोद कुमार गुर्जर अटबड़ा,मेल नर्स प्रथम भागीरथ चन्द लौहार, पारस मल, सुरेश कुमार जोशी,जीएनएम लक्मनिन्दर सिंह,लेखाकार गोवर्धनसिंह, संतोष कुमार,एलएचवी तारा कुमारी, एएनएम आशा बैरवा, नीतू गर्ग, वाहन चालक महेन्द्र सिंह, फाउलाल सैन,बीपीएम प्रेमाराम लोहिया, बीएचएस लक्मण भारती,आईए मनीष फगेरिया, पारस मल सैन, डीईओ गजेंद्र, इकबाल, प्रधानाचार्य राघवेंद्र सिंह, लक्मण प्रजापत, श्याम लाल, व समस्त स्टाफ, सरपंच हरियामाली रुकमणी देवी,सरपंच गुड़ा कला, पटवारी जितेंद्र सिंह, घेवर राम, ग्रामीण शंकर सिंह, आनंद सिंह, मुकेश प्रजापत, हाशम खां, स्थानीय सभी आशा बहने, कार्यकर्ता, सहायिका आदि का सहयोग रहा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook