उम्मेदपुर में कोरोना कोर कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ
एक आईना भारत
उम्मेदपुर (विक्रम सिंह बालोत ) कस्बे में आहोर उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत उम्मेदपुर में शुक्रवार को कोर कमेटी सदस्यों की बैठक का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र उम्मेदपुर में हुआ। बैठक में कोर कमेटी सहायक पीईईओ अचलसिह बालोत ने बताया की कोरोना कोर कमेटी के सभी सदस्यगण ,बीएलओ, एएनएम सहित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया बैठक में कार्यवाही की अध्यक्षता पीईईओ प्रतापराम गर्ग के द्वारा की गई उपसंयोजक नरेशकुमार मीना द्वारा कोरोनावायरस महामारी के बचाव और रोकथाम हेतु जनजागृति लाने का प्रयास और तेज करने की जरूरत बताई । सरपंच प्रतिनिधि अजयपालसिंह बेदाना द्वारा कोरोना सहायता पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। कोर कमेटी के संयोजक पटवारी पुष्पेंद्रसिंह शेखावत ने इस महाअभियान को अवसर में बदलने की जरूरत बताई।आहोर सीबीईईओ कार्यालय से पर्यवेक्षक रुप में आये किशोर कुमार खत्री द्वारा आगे की कार्य योजना व जिला प्रशासन के निर्देशों से अवगत कराया। सहायक पीईईओ अचलसिंह बालोत बेदाना द्वारा बैठक कार्यवाही का संचालन किया गया इस बैठक में पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, उपसंयोजक ग्राम विकास अधिकारी नरेशकुमार मीना ,समाजसेवी फुलाराम कुमावत, वार्डपंच फुलाराम मेघवाल, मोरु विधालय के प्रधानाध्यापक महेशकुमार, चेतनराज हंस, भरतकुमार जोशी , भंवरसिंह बालोत बेदाना , रविंद्रकुमार पारीक, मंसाराम लुहार, मदनलाल सुथार, महेशकुमार सहित उम्मेदपुर एएनएम मोवनीकुमारी, साथिन शकुलन्ताकंवर बालोत सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
एक आईना भारत
उम्मेदपुर (विक्रम सिंह बालोत ) कस्बे में आहोर उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत उम्मेदपुर में शुक्रवार को कोर कमेटी सदस्यों की बैठक का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र उम्मेदपुर में हुआ। बैठक में कोर कमेटी सहायक पीईईओ अचलसिह बालोत ने बताया की कोरोना कोर कमेटी के सभी सदस्यगण ,बीएलओ, एएनएम सहित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया बैठक में कार्यवाही की अध्यक्षता पीईईओ प्रतापराम गर्ग के द्वारा की गई उपसंयोजक नरेशकुमार मीना द्वारा कोरोनावायरस महामारी के बचाव और रोकथाम हेतु जनजागृति लाने का प्रयास और तेज करने की जरूरत बताई । सरपंच प्रतिनिधि अजयपालसिंह बेदाना द्वारा कोरोना सहायता पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। कोर कमेटी के संयोजक पटवारी पुष्पेंद्रसिंह शेखावत ने इस महाअभियान को अवसर में बदलने की जरूरत बताई।आहोर सीबीईईओ कार्यालय से पर्यवेक्षक रुप में आये किशोर कुमार खत्री द्वारा आगे की कार्य योजना व जिला प्रशासन के निर्देशों से अवगत कराया। सहायक पीईईओ अचलसिंह बालोत बेदाना द्वारा बैठक कार्यवाही का संचालन किया गया इस बैठक में पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, उपसंयोजक ग्राम विकास अधिकारी नरेशकुमार मीना ,समाजसेवी फुलाराम कुमावत, वार्डपंच फुलाराम मेघवाल, मोरु विधालय के प्रधानाध्यापक महेशकुमार, चेतनराज हंस, भरतकुमार जोशी , भंवरसिंह बालोत बेदाना , रविंद्रकुमार पारीक, मंसाराम लुहार, मदनलाल सुथार, महेशकुमार सहित उम्मेदपुर एएनएम मोवनीकुमारी, साथिन शकुलन्ताकंवर बालोत सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Tags
jalore