आगनांवड़ी केंद्र पर सूखा पोषाहार वितरण किया गया

आगनांवड़ी केंद्र पर  सूखा पोषाहार वितरण किया गया 
एक आईना भारत 
रिपोर्टर -प्रवीण कुमार प्रजापत
आहोर 

आहोर कस्बे में राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत बाल विकास विभाग परियोजना आहोर द्वारा इंद्रा कॉलोनी में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 104 में सुखा पोषाहार वितरण योजना की शुरुआत सरपंच  सुजाराम प्रजापत  एवं महिला पर्यवेक्षक मंजू मंडेला द्वारा किया गया जिसमें गर्भवती महिला धात्री एवं बच्चों सहित कुल 72 पंजीकृत  को एक  किलो चावल एक किलो  चना  दाल वितरण किया गया ।इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजना गर्ग  सहयोगिनी सूखा कुंवर आशा सहयोगिनी अनु श्रीमाली वार्ड पंच पुरुषोत्तम दमामी  एवं अन्य महिला उपस्थित थे इस अवसर पर सरपंच सुजाराम प्रजापत ओर मंजू मंडेला ने मास्क पहने और पर्याप्त दूरी बनाए रखने की हिदायत दी ।

और नया पुराने