चाकसू क्षेत्र में स्काईलार्क एकेडमी द्वारा महिलाओं को जागरूकता किया
दौसा सांसद ने श्री कामधेनु गौशाला में वृक्षारोपण किया।
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को दौसा सांसद जसकौर मीणा चाकसू क्षेत्र में संस्था स्काईलार्क एकेडमी द्वारा आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम में पहुंची। जिसमें स्काईलार्क एकेडमी की डायरेक्टर सुमन कुमावत द्वारा सांसद महोदया एवं सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी, विधायक प्रत्याशी रामावतार बैरवा, पूर्व प्रधान जगदीश खींची, महामंत्री विनोद राजोरिया, किसान मोर्चा से भेरुलाल जी, रामबाबू गौडीवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे सांसद महोदया ने महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने एवम स्वरोजगार के प्रति जागरूकता लाने के लिए सभा को संबोधित किया जिसमे भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। चाकसु के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला एवं तस्वीर देकर भव्य स्वागत एवम अभिनंदन किया गया जिसमें आईटी सेल संयोजक रवि प्रकाश शर्मा, युवा प्रमुख राहुल गुप्ता, शंकर गुर्जर, आदर्श चंदेल, सोनू राणा, महेश सैनी, शिवराज गुर्जर, गिर्राज संगत, तरुण, जीतू, सूरज, देवेंद्र, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे इसके साथ ही सांसद महोदया ने चाकसू बाईपास पर स्थित श्री कामधेनु गोशाला का निरीक्षण कर वहां पर वृक्षारोपण किया। एवं अपनी तरफ से गोशाला के विकास हेतु आवश्यक सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिया। जिस दौरान गौ सेवा परिवार समिति से रामावतार सैनी, बुद्धिप्रकाश, लालाराम, मोहित अग्रवाल आदि गौ सेवक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
pali