सामान्य परिवार के देवेन्द्र मीणा ने 12वीं कला वर्ग में 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
नादाना भाटान के देवेन्द्र मीणा ने 90.60 प्रतिशत अंक लाकर गांव का नाम रोशन किया।
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:प्रतिभाए सुविधाओं कि मोहताज नहीं होती यह दिखा दिया पाली जिले के रानी तहसील से एक छोटे से गांव नादाना भाटान के आदिवासी लड़के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नादाना भाटान के छात्र देवेंद्र मीणा ने जिसने 12 वीं कला वर्ग में 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार और गांव का नाम रोशन किया। इसने बता दिया कि पढ़ने के लिए सुख सुविधा और चमक दमक नही बल्कि तेज दिमाग चाहिए,व हौसला बुलंद होना चाहिए,जिनके पिता एक मजदूर है ,जिसने कैंसर से लड़ते हुए जंग जीती,माँ नरेगा पर मजदूरी करते दिन रात मेहनत करके देवेन्द्र को पढ़ाया,आर्थिक तंगी के चलते भाई और बहिन में से बहिन को 10 th के पढ़ाई बीच मे छोड़ भाई के लिए त्याग किया।इस स्थिति से संघर्ष करते हुए देवेन्द्र ने मां की ममता ओर पिता के सिर को झुकने नही दिया। सरपंच किरण राव ने देवेन्द्र को बधाई दी।पिता ने कहा कि मुझे गर्व है अपने बेटे पर, इसने समाज और पुरे गांव का नाम रोशन किया है गोतम ऋषि नवयुवक मित्र मंडल खौड ने खुशी जाहिर करते हुए देवेन्द्र को शुभकामनाएं दी। श्री चामुंडा ई मित्र (मांडल) के संचालक दिनेश मीणा खौड़ और गौतम ऋषि नवयुग मित्र मंडल के सदस्य हिमताराम मीणा ,कमलेश मीणा, सुरेश मीणा, प्रकाश मीणा, मुकेश मीणा, खेताराम मीणा, वीरेंद्र मीणा, महेंद्र मीणा आदि ग्रामीणों ने बधाई दी।
Tags
pali