पाथेडी हत्याकांड में दोषियों को फाँसी की सजा देने हेतु , सौपा ज्ञापन



एक आईना भारत

सुमेरपुर :-सुमेरपुर  उपखंड़ कार्यालय  एवं शिवगंज उपखंड कार्यालय में  जवाई कमांडो फोर्स संगठन एवं देवासी समाज द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन दिया , जिसमे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शीघ्र से शीघ्र  गुनहगारों को फाँसी देने की  मांग की है । दिनांक 16 जुलाई को पांथेडी ग्राम ( जालोर)  में देवासी समाज की हमारी बहन के साथ जो दरिंदगी के साथ  बलात्कार कर निर्मम हत्या कर दी गयी है। जिसको लेकर  समाज में  रोष व्याप्त है ओर  समाज  गुनहगारों ,दोषियों  को फाँसी पे लटकाने की मांग करती है । जिसे सरकार को तुरंत प्रभाव से पूरी करनी चाहिए । जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो । यह दुखद और मन को विचलित करने वाली घटना है !दरिंदगी की शिकार हुई बेटी हम सब की बहन एवं बेटी है !समाज में ऐसे दुष्कर्मी भेंडियो, की कोई जगह नहीं होनी चाहिए !यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है !बेटे चाहे किसी जाति ,धर्म ,अमीर गरीब की हो बेटी आखिर बेटी होती है !अब बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारे का चीर हरण एवं निर्मम हत्या हो रही है ! पापी एवं विधर्मी लोगों की कोई जाति नहीं होती ! उनको तो केवल फांसी ही हो तो सच्चा न्याय मिलेगा !  इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने के आदेश जारी करवाए ! इस मौके पर एडवोकेट नागेश देवासी दुजाना , पूर्व सरपंच प्रेमाराम नेतरा , खीमाराम दुजाना  जवाई कमांडो फोर्स अध्यक्ष, पीराराम देवासी उपाध्यक्ष, रूपाराम पूर्व सरपंच खिवांदी, लालाराम देवासी पंचायत सदस्य, जवानाराम देवासी उपसरपंच प्रतिनिधि वलदरा ,जीतू देवासी कांबा, राजमंगल देवासी बीजापुर  , हड़मत पैनावा समाज सेवी ,गोपाल कंवला, उमाराम मंडला,मोडाराम आइपुरा ,लक्ष्मण खेड़ा,रमेश खेड़ा , वेनाराम नोसरा , गोपाल चांदराई सहित आदि समाज बंधु मौजूद थे !
और नया पुराने