12 बजे तक नहीं खुला ग्राम पंचायत का ताला, ग्रामीण हुए परेशान
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
पंचायत भवन को प्रतिदिन खोलने में कोई रूचि नहीं ले रहे पंचायत कर्मचारी व जनप्रतिनिधि
घाणा :- कस्बे में ढोल बजाने वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। ग्राम पंचायत के मुख्यालय पर आए दिन ताले लगे रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार को भी पंचायत मुख्यालय के ताला नहीं खुला। ग्राम पंचायत मुख्यालय नहीं खुलने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन ग्राम पंचायत के ताला होने से लोगो को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जबकि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कई कर्मचारी लगे हुए हैं। जिसमें एलडीसी,.ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक मौजूद है! इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ताला लटका रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी से बात करने पर आहोंर का हवाला दिया जाता है। दो गांवों की बडी ग्राम पंचायत होने से मनरेगा श्रमिक और ग्रामीणों से पूरे दिन पंचायत में भीड़ रहती है। ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार दोपहर को ग्राम पंचायत के सामने मौजूद लोगों ने कहा कि सुबह से ग्राम विकास अधिकारी का इंतजार कर रहे हैं। ग्राम पंचायत समय पर नहीं खुलने से ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की मांग की।
इनका कहना है :-
पचांयत मुख्यालय में कार्मिकों के नदारद रहने से ग्रामीणों को कामकाज के लिए भटकना पड़ रहा है। हर रोज की यही स्थिति होने से जहां सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं, वहीं ग्रामीण भी कार्मिकों के पीछे-पीछे चक्कर काटने को मजबूर हैं। प्रशासन की मॉनिटरिंग नहीं होने से कार्मिक हर दिन दोपहर को कार्यालय पर ताला लगाकर चलते बनते हैं।
प्रभु पटेल - स्थानीय निवासी
"ग्राम पंचायत मुख्यालय के पूरे दिन ताला लगा रहना उचित नहीं है। मामले की जानकारी नहीं मिली। अगर पंचायत मुख्यालय के ताला लगा हुआ रहा तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
सावलराम चौधरी, विकास अधिकारी आहोंर
Tags
Ghana