सोजत सिटी मैन बस स्टैंड पर सांडों का आतंक

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


सोजत सिटी मैन बस स्टैंड पर सांडों का आतंक


सोजत सिटी मेन बस स्टैंड होटल मानसरोवर   के आगे सांडों का आतंक आए दिन सांडों की भिड़ंत होती रहती है जिससे आमजन को परेशानी होती है गाड़ियों क्षतिग्रस्त होती रहती है जनता और दुकानदार काफी परेशान है और नगर पालिका इस पर कोई ध्यान नहीं देती है दिनांक 30/6 /2020 को दो सांडों की लड़ाई हुई जिससे चार पांच गाड़ियां को काफी नुकसान हुआ और सांड खेतेश्वर सोजत मिष्ठान भंडार के दुकान में  घुस गया  उस दुकानका मेन गेट का कांच टूट गया आए दिन सोजत बस स्टैंड पर इनका आतंक रहता है लेकिन सोजत की नगर पालिका यहां पर कोई ध्यान नहीं देती नगर पालिका से मोती सिंह राजपुरोहित निवेदन करता हूं कि तुरंत प्रभाव से मेन बस स्टैंड पर सांडों की कार्रवाई करें और जिस दुकान का नुकसान हुआ है वह नगरपालिका भरपाई करें नहीं तो मेन बस स्टैंड वाले सभी व्यापारी आंदोलन करेंगे धन्यवाद
और नया पुराने