मारवाड़ जंक्शन, (जयवर्धन सिंह)
मारवाड़ जंक्शन के निकट जोड़ दुदौड़ में श्री बाबा राम देव युवा मित्र मंडल के तत्वाधान में 12 जुलाई से 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक मैच 10 ओवर व सैमी फाईनल व फाईनल 12 ओवर का खेला जाएगा। मैच में एल.बी.डब्ल्यु के अलावा सभी अंतराष्ट्रीय नियम लागू होंगे। विजेता टिम के लिए 11000 व उप विजेता टिम के लिए 5100 रूपये की ईनाम राशी निर्धारित की गई। आयोजनकर्ता वार्डपंच गोरधन, नरसिंग, जगदीश, प्रेमसिंह ने बताया की प्रतियोगिता आयोजन को लेकर सभी तैयारीयां पूर्ण कर दी गई हैं।
Tags
Marwad