दुदौड़ में कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद सील की गई गली

मारवाड़ जंक्शन के निकट दुदौड़ ग्राम में शुक्रवार को एक व्यक्ति को कोरोना की पुष्टी हुई। प्रशासन ने प्रेमानन्द जी महाराज वाली गली सील करते हुए कंटेनमेंट जो व बफर निर्धारीत किया। बताया जा रहा है की कोरोना पोजिटिव व्यक्ति कुछ दिनों पहले ही बैंगलोर से लौटा था। ग्रामीणों ने बताया की उक्त व्यक्ति खुलेआम बाहर घुम रहा था। मौके पर सरपंच लक्षमण राम मेघवाल, प्रिसिंपल तुलसीराम मिणा, आर.आई. अमर सिंह, श्रवण हिरागर व अन्य ग्रामीण मौजुद रहें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook