अब तक लिये कुल 38005 सेम्पल में से 34462 नेगेटिव, 504 पॉजिटिव एवं 1653 प्रक्रियाधीन





जालोर 10 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 38005 सेम्पल लिये गये हैं इनमें से 34462 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 
       जिले में अब तक कुल 504 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं। 1653 सैम्पल जांच हेतु प्रक्रियाधीन हैं। जिले में 503 चिकित्सा टीमों द्वारा 7 हजार 765 घरों का सर्वे कर 22 हजार 919 लोगो की स्क्रीनिंग की गई है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook