क्या आपके गाँव मे विकास हुआ.?
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
सभी ग्राम वासीयों को मेरा नमस्कार आज में आप सभी के बीच में एक बात रख रहा हूँ
आप सभी जानते हो की आने वाले पंचायत समिति चुनाव की घोषणा जल्द होने वाली है और अब आपको होशियार और जागरूक होना होगा क्यूँकि हर बार हम बहकावे में आ जातें हैं और बातो मैं आ जातें हैं अब आपके बीच में नेता और जिनको पचायत समिति चुनाव लडना होगा वो आपके ग्राम में और क्षेत्र में अपने पुरे गाड़ी के टायर घिच लेगें आपको गुमराह करेंगे की मैं यह करवाऊंगा मैं वो करवाऊंगा पर समय आप का हैं और होशियारी से काम लेना होगा आप सभी जानते हो की अपने क्षेत्र में और पुरे देश में कोरोना महामारी चल रही है यह बात पुरे विश्व को मालूम है सभी जगह लोग इस महामारी से जुझ रहें हैं अब आपके पास वो सभी पार्टी आयेगी जो पुरे लॉक डाउन में किसी को यह तक नहीं पुछा की आप मेरे क्षेत्र के ग्राम वासी हो केसे हो एक भी नेता शायद आपके ग्राम में आया हो पर अब वो सभी आपके द्वार पर आयेगें और कहेगें की इस बार एक मौका दो पर ध्यान रहे वो मौका अब उनकें पास नहीं है वो मौका अब उस गरीब और किसानों के पास है हर बार गुमराह कर अपनी पार्टी के लिए वोट मांग कर कुछ दिन बाद मुह दिखाना बन्द कर देते हैं पर अब आपको जागरूक होना होगा पुरे लॉक डाउन में जो सुख दुःख सहन किया हैं तो वो एक ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार और किसान ने किया है।
मैं आप से एक सवाल करता हूँ
की पुरे लॉक डाउन मैं चाहै कोनसी भी पार्टी का नेता जो हम ने अपने क्षेत्र से उनको वोट देकर एक आस लेकर आगें के लिए भेजा की यह हमारे क्षेत्र में कुछ करेंगे और ग्रामीण क्षेत्र में विशेष तोर पर कुछ बदलाव करेंगे पर ऐसा कभी नहीं हुआ बस कुर्सी मिल गई जीत कर नाम कर दिया जनता को गुमराह कर दिया बस.? पर अब आपको तैयार होना होगा और एक नेक नागरिक को आपको वोट देना होगा अगर आपको एक भी सही नहीं लगे तो वोट नोटो को देना और सरकार को बताना की हम जनता क्या है.? और क्या कर सकतें हैं आपको अब पार्टी नहीं देखनी हैं।
मैं मेरे ग्राम की बात करु तो एक मेरा ग्राम झाड़ोलीवीर गाँव हैं और मेरे गाँव मैं ऐसी कही सारी गलियां है जहा जगह सीसी रोड टूटे हुए हैं। क्या मैं मत्री मोहदय से एक सवाल पुछना चाहता हूं की हर ग्राम पंचायत में 12 महीने का कितना बजट आता है, और ग्राम में कितने विकास कार्य हुए , और कितना बजट कहा खर्च हुआ ये पंचायत क्यों नहीं बताती कितना बजट पास हुआ कितना विकास कार्य मे खर्च हुआ.? क्या दूसरे ग्रामीणों को छोड कर इस झाड़ोलीवीर ग्रामवासीयों ने आपको वोट नहीं दिया.? आपका दायित्व बनता है। सभी ग्रामीण क्षेत्र में जितना विकास और कार्य होता उतना हमारे इस गांव में नही हो सकता क्या.? पर ऐसा नहीं हुआ क्यो नही हुआ ऐसा क्योंकि जनता ने वोट दिया और विश्वास था पर परिणाम क्या निकला जनता को समझना हैं अब
हा मुझे पता है की मेने जो आज यह बात लिखी है वो बहुत लोगों को थोड़ी कडवी लगेगी पर अब हमें और सहन करने की समता नहीं है जनता को जागरूक होना होगा और पुरे ध्यान से काम लेना होगा ।
धन्यवाद
ग्रामीण : पत्रकार " हितेश कुमार रावल झाड़ोलीवीर
+9657253507
Tags
pali