चाकसू/16 जुलाई 2020

बरसात के मौसम में आम रास्ता लोगों के लिए बना आफ़त

ग्राम पंचायत प्रशासन भी अनदेखी कर रहे हैं

एक आईना भारत/ अशोक प्रजापत

चाकसू/(अशोक प्रजापत)-     चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा की ग्राम पंचायत राडोली के गांव कोहल्या में बारिश के मौसम में आम रास्ता बन रहा है लोगों के लिए आफ़त ग्रामीणों ने बताया कि कोहल्या बस स्टैंड से मुख्य गांव तक बहुत पुरानी सी.सी. रोड बनी होने के बावजूद मुख्य रास्ते में बरसात का पानी जमा होने से किचड़ व परेशानी का सामना करना पड़ता है मुख्य गांव से बालाजी मंदिर तक कच्चे रास्ते में भी पानी जमा होने से राहगीर व वाहन चालक गिरते हैं लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत राडोली के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद अभी भी कोई कार्यवाही के साथ परेशानी खत्म नहीं हुई है। पत्रकार अशोक प्रजापत प्रशासन से निवेदन करता है कि इन ग्रामीणों की इस परेशानी को देखते हुए जल्द ही आम रास्ते को सही करवाने की कोशिश करें। प्रशासन इस समस्या की और ध्यान देवें।
और नया पुराने