मोहब्बत नगर -फुगणी में गुरूवार को टिड्डी दल ने दी दस्तक

सरपंच तंवर ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मोर्चा संभाला,स्प्रे से दवाई का किया छिड़काव 

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal

कालन्द्री | गुरूवार को निकट के मोहब्बत नगर- फुगणी में सुबह सुबह टिड्डी दल ने दी दस्तक दी जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें छा गई। मोहब्बत नगर सरपंच अर्जुनसिंह तंवर ने स्वयं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मोर्चा संभाला लिया और सरपंच तंवर ने दवाई का स्प्रे छिड़काव कर टिड्डी को नष्ट करने का कार्य तत्काल प्रारंभ किया।अचानक टिड्डी दल के गांव में प्रवेश होने से किसान और काश्तकार वर्ग परेशान और चिंतित होने लगा ।

और नया पुराने