मारवाड़ जंक्शन, (जयवर्धन सिंह)
कोरोना वायरस से मंदिरों में आयोजित होने वाले आयोजन निरस्त हो गए। मारवाड़ उपखंड के दुदौड़ ग्राम में श्री बाबा रामदेव का मेला सादे व शांति पूर्ण रूप से आयोजन हुआ। न लाईटें न शोर शराबा न मेले की शान दुकानें व झुले। सोशल डिस्टेंस से बाबा के दर्शन करने आते श्रद्धालु की चहल पहल नजर आई। श्रद्धालु मुँह पर मास्क लगाकर बाबा रामदेव के दर्शन कर धोक लगाकर वापस घरों की ओर चल दिए। हर साल की भांति मेले में नजर आने वाली रौनक अबकी बार नहीं दिखी। गुरूवार के दिन सुबह तिन चार दुकानें सजी जो दोपहर होते होते बारिश के मौसम से दुकानदारों ने दुकानें समेट ली।
निकाला वरघोडा़
बुधवार को दिन में बाबा रामदेव का वरघोडा़ पुरे गांव में घूमा कर मंदिर में लाया गया। वरघोडे़ में ग्रामीण हर वर्ष धूमधाम से नाचते गाते शामिल होते थे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते गांव के वरिष्ठ सदस्यों ने फैसला लेते हुए पन्द्रह ग्रामीणों के साथ वरघोडा़ निकाला गया। व रात मेें भजन गायकों द्वारा हर वर्ष की भांति बाबा रामदेव का ब्यावला गाया गया व क्षेत्रीय लोक भजन कलाकार संदिप सेजू, भंवर सिंह राणावत,भरत सिसोदिया, शिव लाल, अशोक पंवार द्वारा भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
Tags
marwarjunction