सिवाना विधायक का 63वा जन्म दिवस मनाया गया
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- स्थानीय विधायक हमीर सिंह भायल का जन्मदिवस भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में मनाया गया ! भाजपा मंडल महामंत्री हुकम सिंह राठौड़ ने बताया की विधायक सिवाना के 63वे़ जन्मदिवस को कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते स्थानीय गुरु मंच गौशाला पादरू रोड पर गायों को हरा चारा व गुड वितरण के साथ वृक्षारोपण करके मनाया गया, इस अवसर पर विधायक सिवाना ने कहा पादरू, सिणधरी व समदड़ी मंडलों के साथ सिवाना मंडल से जो मुझे मेरे जन्म दिवस पर अपार स्नेह मिला है उसका मैं आभारी रहूंगा जनता ने लगातार दूसरी बार विधानसभा में मुझे यहां से चुनकर भेजा है इसके लिए मेरा यह जीवन आपकी सेवा में समर्पित रहेगा, जनता व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए विधायक ने कहा मैं आपके भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा इस अपार स्नेह का मेरी सात पीढ़ी भी कर्ज अदा नहीं कर पाएगी ! इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
Tags
badmer