शहर के भराव क्षेत्रों से वर्षा का पानी व कीचड़ निकालने के लिये जुटी रही 150 सफाई कर्मचारियों की टीम


एक आईना भारत

जालोर 16 जुलाई। नगर परिषद की 150 सफाई कर्मचारियों की टीम वर्षा से शहर के समस्त नगरीय आबादी वाले इलाकों एवं अन्य भराव क्षेत्र स्थानों से वर्षा का पानी व कीचड़ निकालने में जुटी रही।
         सफाई निरीक्षक महावीर घोरू ने बताया कि प्रातः से ही सफाई कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्थाओं में तत्परता से जुटे रहे। गुरुवार को शहर के समस्त 40 वार्डों में से कीचड़ ट्रोलियों में भरकर बाहर फेंका गया। शहर के मुख्य बाजारों सूरजपोल, सदर बाजार, सुभाष मार्केट, सरदार पटेल मार्केट, अस्पताल एवं नया बस स्टैण्ड़ बागोरा रोड़, राजेन्द्र नगर, लक्ष्मीनगर, कल्याण नगर, कचहरी रोड़ आशापुरा क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर सफाई करने के प्रयास किये गये। पेड़ों की अनावश्यक शाखाओं को काटा गया। मुख्य नालों की सफाई की गई। गटर मेन होल्स को खोलकर कीचड़ निकालकर वर्षा के पानी निकासी को सरल बनाया गया। सफाई कार्य निरन्तर जारी रहेगा।
और नया पुराने