खोखरा कोरोना जांच के 21 रेंडम सैम्पल लिये*

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


*खोखरा कोरोना जांच के 21 रेंडम सैम्पल लिये*

खोखरा गांव मे कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क आने वाले लोगो को कोरोना जांच सैम्पल लिये। एनम मधुबाला ने बताया कि प्रवासियों व कोरोना पॉजिटिव मैं सम्पर्क आने वाले लोगो को राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पर लैब टेक्नीशियन सुशीला हेल्पर जितेन्द्र कुमार व कम्प्यूटर ऑपरेटर भिखनाथ की मदद से 21 जांच सैम्पल लेकर पाली मेडिकल कॉलेज जांच हेतु भेजे। पीईओ प्रतापराम ने आपस मैं दो गज की सामाजिक दूरी व नियमित मास्क का प्रयोग करने को कहा। नेयुके स्वयंसेवक गंगासिंह राठौड़ ने सरकार की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने को कहा। इस दौरान पुलिस चोकी से जोराराम सीरवी , प्रधानध्यापक प्रकाशचन्द्र डग्गा , आशा सहयोगिनी मुमताज बानो सुनीता राठौड़ ,पिताराम विजयसिंह जैतावत, वार्डपंच रविंद्रसिंह जैतावत आदि मौजूद रहकर प्रशासन का सहयोग किया।
और नया पुराने