किसान की बेटी ने किया समाज का नाम रोशन

किसान की बेटी ने किया समाज का नाम रोशन

पुजा प्रजापत ने चाकसू क्षैत्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया

एक आईना भारत

चाकसू,(संवाददाता अशोक प्रजापत) - प्रजापति समाज की बेटियां भी अब समाज का नाम रोशन करने में लग रही है। वही चाकसू क्षैत्र के निमोडिया गांव की पूजा प्रजापति पुत्री हंसराज प्रजापत ने 12th कला वर्ग में चाकसू क्षेत्र में 93.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान हासिल किया है ये समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है। पुजा के पिताजी एक प्राईवेट कम्पनी में काम करने के साथ व खेती बाड़ी का काम करके अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर कुछ बनना देखना चाहते हैं पुजा कुमारी ने बताया कि मेरे माता-पिता पिता के अच्छे संस्कार व विचारों की प्रेरणा से अच्छे अंक प्राप्त करके माता पिता का नाम रोशन किया है और उसने कहा कि मेरा सपना है कि मैं एक प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती हूं।
जिसका मनोबल बढ़ाने के लिए समाज के समाजसेवी उसके घर जाकर माला व मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस मौके पर लक्ष्मीनारायण प्रजापति,कैलाश चोरियां वाले,गणेश प्रजापति, भूपेंद्र प्रजापति, थलराज प्रजापति सहित अनेक समाज बन्धु उपस्थित थे।
और नया पुराने