आज सोजत बीसीएमओ की टीमों द्वारा सेम्पलिंग के दौरान 38 लोगो की सेम्पलिंग हुई*

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


*आज सोजत बीसीएमओ की टीमों द्वारा सेम्पलिंग के दौरान 38 लोगो की सेम्पलिंग हुई*



सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी के निर्देशानुसार व नर्स ग्रेड प्रथम जितेंद्र कुमार भार्गव के नेतृत्व में पोजीटिव के संपर्क व उनकी फैमिली वालो व आस पास में बाहर से आने वालो की सूची बनाकर सरदारसमन्द  के चंदलाई व धुरासनी में दिनेश देवड़ा, प्रवीण कुमार सोलंकी, अजय सिंह व जितेंद्र जोशी ने कुल 38 सैंपल लेकर पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे। टीम ने लोगों को मुँह पर मास्क लगाने, हाथो को अच्छी तरह से धोने, सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करने व बिना काम के घरों से नही निकलने के लिए कहा। इस मौके डॉ. जिग्नेश सोनी, एएनएम मायादेवी, वाहन चालक महेन्द्र सिंह, पारस मल सैन व स्थानीय समस्त आशा बहनो आदि का सहयोग रहा।
और नया पुराने