सिवाना में दो एवं अर्जीयाणा में दो कोरोना पोजीटीव
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के स्थानीय अम्बेडकर छात्रावास में 22 जुलाई को लिए गए 118 सैम्पल में से 2 सिवाना ओर 2 अर्जीयाणा में कोरोना पोजीटीव मरीज सामने आए हैं ! पुर्व में पोजीटीव आए व्यक्तिओं के परिवार के ही दो सदस्य पोजीटीव आए जिनके दो माह की छोटी बच्ची भी है! राजमंडरी (आंध्र प्रदेश) से आई बस के सवारीयों की जांच की गई! जिसमें अर्जीयाणा में एक परिवार से मां व बेटा पोजीटीव आए हैं ! सिवाना आर आर टी टीम वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी डॉ शिव दत्त बोड़ा एवं वरिष्ठ चिकित्सा कर्मी रोशन लाल माथुर ने पॉजिटिव आए परिवार के घर जाकर स्वास्थ्य की जांच कर होम आइसोलेशन की सलाह दी!
Tags
jalore