3 माह के बिजली के बिल माफ कर राज्य सरकार राहत दें: सोहन सिंह भायल

3 माह के बिजली के बिल माफ कर राज्य सरकार राहत दें:  सोहन सिंह भायल

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :-. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बालोतरा जिलाध्यक्ष सोहन सिंह भायल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना वायरस लॉकडाउन से जनसाधारण की आर्थिक बदहाली से तीन माह के बिजली बिल माफ करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री ने बिजली बिलों के भुगतान को पहले 2 माह के लिए और फिर 30 जून तक स्थगित किया था और केंद्र सरकार ने भी इस विषम समय में कोरोना राहत पैकेज के अंतर्गत बिजली कंपनियों की 90 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की हैं। लेकिन कंपनियों की ओर से 3 माह का बिल एक साथ प्रेषित कर व अवांछनीय गणना कर आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके आम नागरिक को भारी भरकम राशि एक साथ चुकाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
राजस्थान में जनसाधारण के 3 माह के बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर सोहन सिंह भायल के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ज्ञापन देते समय युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोहनसिंह भायल, सिवाना मंडल अध्यक्ष राजेश जोशी, ज़िला मंत्री भाजपा सुजाराम देवासी, गंगासिंह पादरू मंडल महामंत्री जोगभारती  महिलावास सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे! 
और नया पुराने