जिले में निकले 30 नये कोरोना पॉजिटिव

*जिले में निकले 30 नये कोरोना पॉजिटिव*


एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम


जालोर 14 जुलाई। मंगलवार सुबह प्राप्त प्रक्रियाधीन सेम्पल में से 842 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमे जिले में कुल 30 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए तथा 812 व्यक्त्यिं की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 
         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में पॉजिटिव आए लोगों में सें 2 रतनपुर, 1 अरणाय, 7 बाला, 1 बासड़ा धनजी, 1 पांचला, 2 गिरधर धोरा, 1 झाक, 1 पुरण, 3 धानासा, 2 भीनमाल, 1 निम्बाऊ, 4 ओटवाला, 3 सांचौर एवं 1 उम्मेदाबाद में  व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। 
अब तक लिये कुल 43002 सेम्पल में से 38884 नेगेटिव, 710 पॉजिटिव एवं 1901 प्रक्रियाधीन
         सीएमएचओं डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 43002 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 38884 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 710 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं। 1901 सैम्पल जांच हेतु प्रक्रियाधीन है।
        मंगलवार को जिले में 519 चिकित्सा टीमों द्वारा 8 हजार 730 घरो का सर्वे कर 23 हजार 262 लोगो की स्क्रीनिंग की गई।
और नया पुराने