काश्तकार फसल बीमा योजना खरीद का बीमा करायें

*काश्तकार फसल बीमा योजना खरीद का बीमा करायें*

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

जालोर 14 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 अन्तर्गत किसानों द्वारा अपनी फसलों के बीमा पंजीकरण की अन्तिम तिथि 15 जुलाई है इसके मध्यनजर किसानों अपनी बुआई की गइ्र्र या बोई जाने वाली अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य करायें।
          उपनिदेशक कृषि विस्तार डॉ. आर.बी.सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर जालोर के प्रयासों फलस्वरुप जालोर जिला फसल बीमा पंजीकरण के मामले में पूरे राजस्थान राज्य में  प्रथम स्थान पर है।  
जालोर जिले में अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर कुल 213786 कृषकों की बीमा पॉलिसी दर्ज हो चुकी है। अतः कृषकों से अपील की जाती है कि वे अपने सम्बन्धित बैंक शाखा अथवा नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर (ई-मित्र कियोस्क) पर सम्पर्क कर अपनी फसलों का बीमा अवश्य करायें।
       विश्व कृषि एवं खाद्य संगठन से प्राप्त चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में टिड्डी दलों के आक्रमण की प्रबल संभावना है। अतः फसलों में सम्भावित नुकसान के मध्यजनर भी अपनी फसलों का बीमा कराना किसानों के लिये हितकारी है। 
       बैकों से आग्रह है कि यदि कृषक द्वारा अपनी फसल का खरीफ 2020 हेतु ऋण नही लिया गया है तो गैर ऋणी के रुप में कृषक का पंजीकरण किया जाये। फसल बीमा के सम्बन्ध में निकटतम बैंक, (ई-मित्र कियोस्क), कृषि विभाग के कार्मिक या अधिकृत बीमा कम्पनी बजाज एलायन्स जीआईसी लिमिटेड  के टोल फ्री नम्बर 18002095959 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
और नया पुराने