राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की मीटिंग हुए संम्पन
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सताराम देवासी के नेतृत्व में आज सिवाना में मीटिंग रखी गयी जिसमे आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर चर्चा की गयी। इसी साथ आज पार्टी के नये कार्यकर्ता के रूप में गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित कुण्डल को पार्टी जॉइन करवाई गयीं । देवासी ने बताया है की जल्दी ही इनको पार्टी में पदभार दिया जाएगा। तेजपालसिंह धीरा ने बताया की कोंग्रेस पार्टी किसान विरोधी पार्टी है जो कि हर समय किसानों को ठगने का काम किया है । राजस्थान में किसानों की कोई बात उठाने वाली पार्टी है तो वो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी है ।इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी से जुड़े । इस दौरान मीटिंग में विक्रम गहलोत ,गोपाल माली ,लक्ष्मणसिंह ,हस्ताराम सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
siwana