उपखंड मजिस्ट्रेट आहोर

*कर्फ्यू आदेश*

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम


जालोर 14 जुलाई। उपखंड मजिस्ट्रेट आहोर मासिंगाराम ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने से ग्राम देवकी के वार्ड संख्या 5 में गलबाराम के मकान से शंकरलाल के घर तक तथा वार्ड सं. 4 में उत्तमसिंह  के घर से छैलसिंह के घर तक एवं ग्राम मिठडी की वार्ड संख्या 6 में चम्पालाल के घर से गणेशाराम सुथार के मकान तक निर्दिष्ट सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू आदेश जारी किये हैं। उक्त सीमा क्षेत्र में निवासरत समस्त व्यक्ति अपने घर से बाहर आवागमन नहीं कर सकेंगे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook