जिले में निकले 4 नए कोरोना पॉजिटिवः 183 एक्टिव केस*

*जिले में निकले 4 नए कोरोना पॉजिटिवः 183 एक्टिव केस*

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम


जालोर 28 जुलाई। कोरोना लैब से प्राप्त प्रक्रियाधीन  सेम्पल में से 151 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए तथा 146 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव एवं 1 सेम्पल रिजेक्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। शनिवार प्राप्त रिपोर्ट में पॉजिटिव आए लोगों में से 1 कलापुरा 2 हाडेचा एवं 1 सांचौर निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
        जिले में संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 52850 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 48924 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 1033 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं। 1180 सेम्पल जांच हेतु प्रक्रियाधीन है।
शनिवार को 95 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हरा कर स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक जिले में कुल 1033 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 846 लोग कोरोना को हरा स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान जिले में 183 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है। जिले में 526 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 146 घरों का सर्वे कर 23 हजार 693 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
और नया पुराने