आज दिनांक 21-07-2020 को स्थानीय विद्यार्थियों में समस्त स्टाफ व प्रधानाचार्य श्री जुगल किशोर शर्मा की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में 50 पोधों का वृक्षारोपण किया गया।
इको क्लब प्रभारी श्री लाखाराम व. अ. ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं
वर्तमान में स्वच्छ पयार्वरण हेतु पेड़ पौधों की महत्ती आवश्यकता हैं। प्रत्येक शिक्षक को अपने जीवन में पेड़ पौधें लगाकर उनकी सार सुरक्ष करनी चाहिए। विद्यालय व सार्वजनिक स्थान व मैदानों में पेड़ पौधें लगाकरपर्यावरण को स्वच्छ बनाये।इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के श्री- रतनलाल व्याख्याता, खीमाराम विश्नोई व्याख्याता, जोगसिंग व.अ, कमलसिंग व.अ,चौपराम देवासी, कुलचंद्र परमार, त्रिभुवन दवे, पोलाराम परिहार, श्री मती आणप्री देवी, श्री राजेश्वरी, गोविंदराम ,श्री मोपाराम हंस, श्री ताराराम, श्री रतनलाल, वैष्णव व अन्य ग्रामीण स्टाफ बन्धु मौजूद थे।
Tags
ahore