संगीता बहिन को न्याय दिलाने सिवाना विधायक सहित कई नेता पहुचे पांथेड़ी

संगीता बहिन को न्याय दिलाने सिवाना विधायक सहित कई नेता पहुचे पांथेड़ी
एक आईना भारत 
उम्मेदपुर(विक्रमसिह बालोत) सिवाना विधायक हमीरसिह भायल ने आज पांथेड़ी परक्रण सायला क्षेत्र के संगीता बहिन के घर जाकर  दिलासा दिलवाते हुए कलेक्टर साहब को फोन करके पुरी घटना के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि दोषी कोई हो बक्सा नहीं जाए एवं निर्देश का नाम न जोडा जाए क्योंकि यहाँ आने के बाद गाव के सभी वर्गो के लोगो ने सायला थाने से असन्तुष्टी की शंका है कि कहीं एक व्यक्ति को दोषी बनाकर अन्य को फ्री नही कर दे   ऐसा लग रहा है कि पाँच दोषियों मे से एक का नाम तय करके सायला थाना कहीं एक को आरोपी घोषित न कर दे  सायला के पांथेड़ी प्रकरण पर गंगासिंह राठौड़ काठाडी ने बताया कि बहिन संगीता कुमारी के साथ जो निंदनीय तरीके से अपहरण करके गैंगरेप किया गया है इन दोषियों को सजा ए मौत फांसी होनी चाहिए क्योंकि यह समाज मे  सुपकर बैठे भेड़िये समाज को कंलकित कर रहे हैं और जो भी व्यक्ति ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं वे कभी भी माफी के लायक नहीं है और इनकी कोई जाति या धर्म से संबंध नहीं होता है यह किसी भी सुरत में बक्से नहीं जाने चाहिए इस दौरान पांथेड़ी सरपंच मीरा देवासी रघु भाई बडोदरा,जालोर पुर्व विधायक अमृता मेघवाल व सुरता राम देवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष पादरू, किसान मोर्चा पादरू मंडल  अध्यक्ष ठाकुर प्रेम सिंह काठाडी, बालोतरा जिला मंत्री सुजाराम गुडानाल सिवाना मंडल महामंत्री खिमाराम देवासी, पादरू मंडल मंत्री हडमता राम पादरू किसान मोर्चा उपाध्यक्ष देवाराम देवासी सिवाना प्रधान पति वीरसिंह सेला सहित मौजुद थे ।
और नया पुराने