देवासी को शांतिनाथ टाईगर फोर्स संगठन के तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया



एक आईना भारत 

 काम्बा:- शांतिनाथ टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवर सिंह बालावत के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन देवासी जालौर ने संघठन का विस्तार करते हुए आहोर तहसील के अध्यक्ष पद हेतु जितु देवासी काम्बा को नियुक्त किया गया ! नरपत देवासी छिपरवाडा जिला उपाध्यक्ष शांतिनाथ टाइगर फोर्स ने बताया कि उनके द्वारा समाज सेवा एवं सामाजिक कार्य में हमेशा आगे रहने के कारण उन्हें तहसील अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी गई ! जीतू देवासी हमेशा ही सामाजिक कार्य में आगे रहते हैं पांथेडी हत्याकांड के बारे में भी न्याय की मांग करते हैं ! वहीं आहोर तहसील में भी पांथेडी हत्याकांड के बारे में शांति नाथ टाइगर फोर्स द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया ! संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों एवं मित्रगणों ने हार्दिक बधाई दी !
और नया पुराने