सोजत शिवसेना द्वारा उद्धव ठाकरे का 60 जन्मदिवस मनाया गया

 एक आईना भारत
 सोजत कुलदीप सिंह

 सोजत शिवसेना द्वारा उद्धव ठाकरे का 60 जन्मदिवस मनाया गया


जिला पाली, सोजत में  शिवसेना तहसील प्रमुख जितेंद्र पालरिया  की अध्यक्षता में संत लिखमीदास महाराज गौशाला में एक बैठक आयोजित हुआ जिसमें शिवसेना पक्ष प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव साहब ठाकरे का 60 वा जन्मदिवस  मनाया गया, शिव सैनिकों ने बताया कि केक काटकर व गौशाला में गायों को चारा गुड खिलाकर ठाकरे की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की गई शिव सैनिकों ने नशा मुक्त करने को लेकर संकल्प लिया
 आगे अरे 2020 में नगर पालिका चुनाव में शिवसेना अपना प्रत्याशी उतारने को भी चर्चा की गई 
इसी मौके पर शिवसेना नेता जितेंद्र पालरिया  नगर प्रमुख ज्ञान चंद गहलोत नगर सचिव नाराराम टाक  नगर महामंत्री सज्जन राज वैष्णव, तहसील सचिव सुखाराम प्रजापत, रमेशचंदेल,राजू शर्मा, बालकिशन रुणिचा व कई शिवसैनिक उपस्थित थे
और नया पुराने