शिल्पाकंवर राठौड़ ने बाहरवीं कला वर्ग 81.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
एक आईना भारत
उम्मेदपुर ।जालोर के निकटवर्ती ग्रामपंचायत नारणावास में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा धवला निवासी गोपालसिह राठौड़ की सुपुत्री शिल्पाकंवर राठौड़ ने राजस्थान बोर्ड में कक्षा 12 में कलावर्ग में 81.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने विद्यालय और गांव समाज का नाम रोशन किया है अच्छे अंक उत्तीर्ण होने पर परिवार में खुशी की लहर है
शिल्पा राठौड़ शुरू से ही पढ़ाई में होनहार छात्रा रही है राठौड़ हमेशा हर गतिविधियों में अव्वल रहती है ।शिल्पा ने अच्छे अंक लाने का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया अच्छे अंक लाने पर विधालय परिवार की ओर से शनिवार को स्वागत किया गया तथा विधालय के गुरुजनो द्वारा उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित किया।
Tags
jalore