एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
विहिप के आवाहन पर अयोध्या रामजन्म भूमि के लिए संग्रहित किया जल वह मिट्टी,
सोजत विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल सोजत सहित सभी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न देवस्थल- शक्तिपीठ स्थलों से वहां की मिट्टी व जल एकत्रित कर श्री राम मंदिर निर्माण में भेजा जाएगा जिले के सबसे प्राचीन मंदिर श्री धारेश्वर महादेव मंदिर पर सभी लोगों द्वारा जयकारे के साथ ढोल बाजे के साथ मिट्टी वह जल लाया गया व कालका माता मंदिर, काला गोरा भेरुजी मंदिर,बाबा रामदेव मंदिर, गणेश मंदिर,चामुंडा माता मंदिर, जैकल माता मंदिर,सेजल माता मंदिर,शीतला माता मंदिर,इत्यादि मंदिरों से मिट्टी एकत्रित की गई इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के मंत्री महेंद्र टांक जिला संयोजक गजेंद्र सांखला,बजरंग दल नगर संयोजक लकी जोशी जिला विद्यार्थी प्रमुख दिनेश सांखला, दलपत, नत्थू लाल, जितेंद्र प्रकाश ओझा,नितेश परिहार इत्यादि लोग मौजूद रहे
Tags
pali sojat