सैकड़ो वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद रामलला के भक्तों की मुराद हुई पुरी :- राजपुरोहित
सिवाना :- हिन्दू नेता, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सिंह राजपुरोहित ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 05 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुमि पुजन करेंगे ! भुमि पुजन के बाद ही भव्य राम मंदिर निर्माण की परिकल्पना भी साकार होने लगेगी तो वहीं राम मंदिर आंदोलन में अपना जीवन खपाने वाले लोगों की प्रसन्नता भी चरम पर पहुँच चुकी हैं! राम मंदिर आदोंलन का हिस्सा रहे लोगों का कहना है कि " राम लला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे के नारे की अब सिद्धि होने वाली है! राजपुरोहित ने कहा लंबे संघर्ष का फल है राम मंदिर से आज प्रत्येक रामभक्त खुशी की उस अनुभूति को महसूस कर रहा है! जो कभी प्रमु रामचंद्र के झुठे बेर खाकर सबरी ओर पत्थर से नारी बनी अहिल्या ने की थी! क्योंकि प्रभु रामचंद्र जी का मानवीय जीवन का एक ही उद्देश्य था कि वो वह समाज के प्रत्येक तबके के व्यक्ति को साथ लेकर चलना चाहते थें ओर समाज में फैली ऊंच नीच की कुरीतियों को खत्म कर प्रत्येक व्यक्ति को बराबरी का हक देकर समाज में संदेश देना ही उनका मुख्य उद्देश्य था! प्रभु रामचंद्र ने असत्य पर जीत हासिल कर राज्य के अहंकार को चकनाचूर कर दिया था वो ही स्थित रामभक्तों की है जिन्होंने कभी हार नहीं मानी ओर प्रभु के बताए मार्ग पर चलकर असत्य पर सत्य की जीत हासिल कर ली है उसी का परिणाम है कि अयोध्या में प्रभु रामचंद्र का मंदिर भव्य रूप लेने जा रहा है ! साथ ही राजपुरोहित ने कहा कि अगर आज राम मंदिर निर्माण शुरू होने जा रहा है तो वह केवल विश्व हिन्दू परिषद के लंबे संघर्ष का फल हैं राम मंदिर के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने लंबी लड़ाई लड़ी है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता! मुझे राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी है वही में खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ! इसके साथ ही राजपुरोहित ने सभी रामभक्तों से अपील की जिस दिन देश के प्रधानमंत्री अयोध्या में भुमि पुजन करेंगे उस दिन सभी रामभक्त अपने घरों में प्रभु श्री रामचंद्र के नाम से पांच दिये अवश्य जलायें!
Tags
Barmer