सीबीएससी बाॅर्ड में 82 प्रतिशत अंक लाकर अपने गांव का नाम रोशन किया

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल


कालन्द्री | कस्बे की बेटियां लगातार उम्दा प्रदॅशन कर गांव का नाम रोशन कर रही है । कालन्द्री व्यापार संघ के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित की सुपुत्री जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा तमन्ना राजपुरोहित ने दसवीं सीबीएससी बाॅर्ड में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है । जेएनवी के अध्यापकों ने बताया की छात्रा तमन्ना ने हमेशा बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया है ।पढाई के साथ साथ सह शैक्षणिक गतिविधि में भी अव्वल रहती है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook