गौ पुत्र सेना वोपारी ने बचाई नंदी की जान

मारवाड़ जंक्शन(जयवर्धन सिंह)
उपखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत वोपारी में गौ भक्त रविदास कामड और प्रकाश घांची ने सूचना दी कि ग्राम पंचायत वोपारी के मलमलाई बेरे के पास नंदी बीमार पड़ा  है सूचना मिलते ही गौ पुत्र सेना वोपारी की टीम मौके पर पहुँच कर नन्दी को बजरंग सेना एम्बुलेंस की सहायता से वोपारी गौशाला में पहुँचाया ।  गौ पुत्र सेना अध्यक्ष वोपारी नरपत दास वैष्णव, सचिव भरत वैष्णव,मनोहर लाल मालवीय, सुनील वैष्णव, गणपत सेन, चम्पानाथ, ओमनाथ, नरपत नाथ , कैलाश सीरवी , निर्मल वैष्णव ,  पवन नाथ , कानाराम मालवीय , पारस मीणा , सुजाराम मीणा , भरत नाथ, अल्ताफ अली व पूरण सिंह सारण के साथ अन्य गौ सेवक मौजुद थे।
और नया पुराने