*राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन*

*राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन*


एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम
राशन डीलर संघ जिला जालोर के राशन डीलरों ने अपनी विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सांचोर उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन राशन डीलर संघ के प्रतिनिधि वरदाराम देवासी ने बताया कि कोविड 19 के तहत मौखिक आदेशानुसार जिले के समस्त राशन डीलरों ने ईमानदारी पूर्वक टैक्टर पिकअप टेम्पो के द्वारा जिले में डोर टू डोर माह अप्रेल व मई में सम्पूर्ण वितरण किया गया जिसका वाहन खर्च व सहायक मजदूरी राशन डीलरों को नही मिली व स्वयं के खर्च पर वितरण किया गया एव जिले में 10 से 15 % पॉश मशीन खराब पड़ी हुई है जिसको लेकर राशन वितरण में काफी समस्याएं आती है व कई पॉश मशीनों के प्रिंटर खराब है जिसे सही करवाया जाए एव माह अप्रेल मई जून में वितरण की गई चना दाल में नमी के कारण उक्त चना दाल पर छीजत दिलवाई जाए इत्यादि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें संघ के जिला अध्यक्ष जालम सिंह तहसील अध्यक्ष हस्तीमल श्रीमाली पुराराम चौधरी भूपतलाल सावला राम दयाराम सहित अन्य डीलर मौजूद थे
और नया पुराने

Column Right

Facebook