खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाने हेतु , सौपा ज्ञापन
एक आईना भारत
प्रवीण कुमार प्रजापत
आहोर
आहोर उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में ग्राम आईपूरा के रा.उ.मा.वि.आईपुरा के खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाने हेतु ग्रामवासियों द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा । जैसा कि रा.उ.मा.वि. आईपुरा के खेल मैदान पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसे हटाने के लिए समय समय पर प्रशासन को शिविर में उच्च अधिकारियों को प्राथना पत्र पेश किए गये है। उचित आज्ञा भी प्रारीत हुई है किंतु प्रशासन के दलमुल रवैये से आज तक उक्त अतिक्रमण नही हटा है। हम इस संबंध में सन 2010 से प्रयासरत है। उक्त अतिक्रमण नही हटने से विद्यार्थियों में खेल भावना का विकास नही हो रहा है। विभिन्न खेलो से वंचित हो रहे है। खेल नही खेलने से विद्यार्थियों के शारीरिक एव मानसिक विकास भी बाधित हो रहे है। ग्राम वासियो ने निवेदन करते हुए अविलंब मौका मुआयना करवावे अतिक्रमण को हटवाने की गुहार लगाई है । जो छात्रहित एवं ग्रामहीत में आवश्यक है। इस मौके पर चैनाराम चौधरी उपसरपंच,संजय सिंह ,भरत सुथार ,विक्रम सिंह,भरतसिंह,रविंद्र घांची, प्रकाश चौधरी, पारस ,रतन चौधरी,भरत, मंगलाराम ,मालम सिंह ,जगदीश चौधरी,तारा राम मीणा, किशोर घांची, विकास त्रिवेदी भगवत सिंह सहित ग्रामवासी मौजूद थे
Tags
ahore