खौड सरपंच की बेटी मिताली दाधीच ने 93.06 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में लहराया परचम
मिताली ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 93.6 अंक हासिल किये, पिता बोले बेटी पर गर्व है
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:कहते हैं कि हर कामयाबी के पीछे सच्ची लगन कड़ी मेहनत दृढ़ इच्छाशक्ति का हाथ होता है, इन्हीं जुमलो को सार्थक करते हुए आज कामयाबी का गगन छुआ है, खौड सरपंच दुर्गा दाधीच की बेटी मिताली दाधीच ने| जिसने सीबीएसई 12वीं बोर्ड साइंस मैथ्स में 93.06 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की मेरिट में जगह बना कर अपने परिवार व गांव का गौरव बढ़ाया है| मिताली की इस उपलब्धि पर परिवार जनों ने मुंह मीठा कर खुशी जताई| मिताली दाधीच सुपुत्री रूपेश दाधीच पाली सेंट्रल एकेडमी विद्यालय की छात्रा है| जिसने अपनी कड़ी मेहनत व माता-पिता एवं दादा-दादी तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर सीबीएसई बोर्ड में 93.06 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में परचम लहराया है| मिताली ने सीबीएसई साइंस मैथ्स में तेरानवे प्रतिशत अंक हासिल कर खौड गांव ही नहीं अपितु पूरे पाली जिले में नाम रोशन किया है| मिताली दाधिच ने पूर्व में दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल कर जिले में गांव का गौरव बढ़ाया था| छात्रा के बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी| इस उपलब्धि पर सभी ने मिताली को दूरभाष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी| विद्यालय परिवार ने छात्रा को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी|
मिताली आगे आईएस बनने का सपना
इस उपलब्धि पर छात्रा मिताली ने बताया कि मेरे पिता का सपना है कि मे आगे जाकर आईएएस अधिकारी बनकर सेवा करु| परिवार जनों ने मिताली को मिठाई खिलाकर बधाई दी| इस दौरान हर्षिता दाधिच ने बाहरवी मे बोर्ड मे उच्च अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया |
जिले में बेहतरीन अंक हासिल करने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत
इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुंह मीठा करवा कर एवं फूल माला पहनाकर छात्रा एंव उनके अभिभावकों का स्वागत किया| इस मौके पर हरीकृष्ण दाधीच, सरपंच दुर्गा दाधिच, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच, महेश दाधिच, समाजसेवी ताराराम जणवा चौधरी, समाजसेवी मुकेश वैष्णव, मनीष व्यास, दुर्गेशसिंह चौहान, रमेश चौधरी, ओपाराम मेघवाल, जीतु गोयल, नमन दाधिच आदि ग्रामीण मौजूद रहे|
Tags
pali