सिरयारी
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सिरयारी ग्राम पंचायत के आचार्य श्री भिक्षु रा.उ.मा. विद्यालय तथा अधिनस्थ आठों विद्यालयों में नामांकन वृद्धि हेतु अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों तथा कोविड़ - 19 के कारण प्रवासी श्रमींको के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान वार्ड वार शिक्षकों द्वारा घर - घर सर्वे कर सुचि तैयार की जा रही हैं। इसके तहत 0 - 18 वर्ष तक के बच्चों का डाटा तैयार किया जा रहा हैं। प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र सुमन ने बताया की सर्वे हेतु ग्राम सिरयारी में ग्यारह वार्ड में सर्वे कार्य हो रहा है। जहां शिक्षक सर्वे के साथ साथ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित SMILE कार्यक्रम के बारे में अभिभावकों को जानकारी देने के साथ ही ऑनलाईन शिक्षण के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु सभी शिक्षकों का सहयोग लिया जा रहा है तथा घर घर जाकर प्रवेश लेने योग्य बच्चों का प्रवेश फार्म भी सर्वे के साथ ही भरे जा रहें हैं।
Tags
pali