महंत प्रकाशगीरी महाराज के सानिध्य में सोशल डिस्टेसिंग के साथ मनाया महोत्सव
एक आईना भारत सिरोही
कालन्द्री | कस्बे के गीरनारी आश्रम हडमतिया हनुमानजी मंदिर में रविवार को आश्रम के महंत प्रकाशगीरी महाराज के सानिध्य में सादगी पुर्ण गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया गया । ब्रह्मलीन महंत दिपकगीरी महाराज की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर महा आरती के साथ महोत्सव का प्रारंभ हुआ ।भक्तों ने कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए आश्रम के महंत प्रकाशगीरी महाराज को माला और श्रीफल भेट कर गुरू पूजन किया ।इस दौरान भक्तों ने गुरू वंदना के साथ गुरूवर के जयकारे लगाये ।इस दौरान कमलेश पुरोहित,अर्जुनसिंह दहिया, भरत जैन, दिलीप नागर, दिनेश घाॅची, जगदीश माली आदी मौजूद रहें ।
Tags
kalandri