एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
रूपावास राजपुरोहितान में एक शाम भेरुजी बावजी के नाम सत्संग का आयोजन
सोजत तहसील के रूपावास राजपुरोहितान में चारभुजा मंदिर के सामने बड़ीपोल में बिहारीसालावात परीवार द्वारा भेरुजी बावजी की जागरण का प्रोग्राम रखा गया इस जागरण में सभी युवाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप माध्यम से सहयोग राशि इकट्ठा की और भेरुजी बावजी की भव्य जागरण का आयोजन किया गया, भेरुजी बावजी की अखंड ज्योत एवं विश्वत माता की अखंड ज्योत प्रज्वलित करने के बाद भजन संध्या प्रारंभ हुई,इसमें भजन कलाकार चारभुजा भजन मंडली के तेज सिंह राजपुरोहित, चुनीलाल सिंह राजपुरोहित, हीर सिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह राजपुरोहित, बिहारी सिंह राजपुरोहित, शिवलाल सिंह राजपुरोहित, घीसू सिंह राजपुरोहित, पूनम दास वैष्णव, पुनाराम भाट, एवं बालिका कलाकार भागेश्वरी राजपुरोहित आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी इस मौके चक्रपाणि सिंह, सज्जन सिंह, अभय सिंह,रतन सिंह, नारायण सिंह, मांगू सिंह, जेठू सिंह, कुलदीप सिंह,भैरू सिंह, नथराज सिंह,नरेश सिंह, नाहर सिंह, विनोद सिंह, धर्मवीर सिंह, धन सिंह, हरेंद्र सिंह, भवानी सिंह, जयेश, दिलकुश, कार्तिक,शेर सिंह, एवं बिहारीसालावात परीवार ,और ग्राम वासियों ने भेरुजी बावजी के भजनों का आनंद लिया
Tags
sojat