*उन्दरा चौराहा में संत बालकदास महाराज का चातुर्मास*
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: अखिल भारतीय रामानंदी सम्प्रदाय के प्रमुख संत बालकदास महाराज का चातुर्मास आज शुरु हुआ। ये चातुर्मास दो महीने तक चलेगा। अशोक राजपुरोहित ने कहा कि उन्दरा चौराहा में दो महीने तक चातुर्मास में राजपुरोहित के समाज के धर्मप्रेमी संत बालकदास महाराज के सानिध्य में भक्ति, तप और ध्यान का आनंद लेगें। अशोक राजपुरोहित ने बताया कि दो महीने तक गुरुदेव के चातुर्मास में पुरे भारतवर्ष से राजपुरोहित समाज के बंधु उन्दरा चौराहा आकर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। महाराज कहते हैं कि किसी परिवार व समाज के लिए संस्कार से बढकर कोई धर्म नहीं हो सकता। अशोक राजपुरोहित ने कहा कि समाज का सर्वागीण विकास बालिका शिक्षा से सम्भव है। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंदिर में पूजा अर्चना भी की जा रही है आज राजपुरोहित समाज के बाल ब्रह्मचारी दयालु संत बालकदास महाराज ने चातुर्मास मंगल महोत्सव में बडी संख्या में उपस्थित भक्तों को प्रवचन दिया।
Tags
pali