श्री बालाजी में नरेगा श्रमिकों को फल वितरण व शरबत पिलाया

श्री बालाजी में नरेगा श्रमिकों को फल वितरण व
शरबत पिलाया

एक आइना भारत 
संवाददाता प्रकाश इन्दलिया

नागौर  श्री बालाजी गांव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नरेगा में कार्य करने वाले सभी नरेगा श्रमिकों को ठंडा शरबत पानी व फलो  की समुचित व्यवस्था की गई गौरतलब है कि गर्मी के अभाव को देखते हुए शरबत के लिए व्यवस्था की गई इस कार्यक्रम में श्री बालाजी उपसरपंच हेमंत शर्मा लाल दास साद पवन सारस्वत वार्ड पंच वासुदेव पंचारिया गजेंद्र सांखी 
राम  कुमार सहित कई युवाओं ने भाग लिया गौरतलब है गर्मी के मौसम को देखते हुए हमेशा के लिए नरेगा श्रमिकों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी करवाई जाएगी तथा आने वाले समय में और भी सेवा रूपी कार्यक्रमों का आयोजन बनाया जाएगा भामाशाह लाल दास साध के सहयोग से कई अन्य जगहों पर भी ठंडे पानी सहित कई अन्य समुचित व्यवस्था करवाई जाती है लॉकडाउन के समय में राशन सहित कई अन्य व्यवस्था करवाई  तथा आने वाले समय में और भी सेवा व्यवस्था के लिए जारी रहेगा

और नया पुराने