विद्यार्थी परिषद ने दूसरे दिन पत्रकार का बहूमान किया
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 में अपना योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया! जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा ने कहा कि कोराना नामक वैश्विक महामारी में राष्ट्रहित में अपना अतुल्य अनुकरणीय कार्य करने वाले योद्धाओं का सम्मान किया गया हमारा कर्तव्य बनता है कि हम इन योद्धाओं का सम्मान करें! जिन्होंने इस विकट परिस्थितियों के अंदर राष्ट्र एवं मानव जीवन हित में स्वयं के जीवन की परवाह किए बिना अपना कार्य निष्ठा से किया हमें आप का सम्मान करते हुए गर्व की अनुभूति होगी और समाज का भविष्य आप से प्रेरणा लेगा! कोराना योद्धाओं का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान मालाणी लॉयन क्लब अध्यक्ष एवं समाजसेवी इंद्र प्रकाश पुरोहित ,समाजसेवी गौतम सराफ, प्रवीणसिंह मीठड़ी, भारती माहेश्वरी, प्रिंस शारदा विजय शर्मा, मनोहर सारण स्वरूपी सुथार ,जया शर्मा, सीमा जांगिड़, सवाईसिंह सुंदरा, वीरसिंह, कुंदन राजपुरोहित, महेंद्रसिंहमुनाबाव, विशनसिंह साथिन ,भोपालसिंह,विक्रम बिंजासर,दीपक चावला,जगदीश बाना प्रसांत खिंची आदि उपस्थित रहे ।
Tags
jalore