बेटियां में लहराया जीत का परचम
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बेटियों ने कक्षा 12th बोर्ड परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विधालय स्टाफ,अभिभावकों सहित गांव का नाम रोशन किया है! प्रधानाचार्य वासुदेव शर्मा ने वीडियो के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि पूनम कुँवर पुत्री गणपत सिंह ने 96.40% अंक प्राप्त कर सिवाना ब्लॉक पर प्रथम व जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया! इसी प्रकार प्रियंका लखारा पुत्री माणकचंद लखारा ने 88.60% अंक तथा पुजा जांगिड़ ने 88.% अंक प्राप्त कर गौरवान्वित किया! सीबीईओ हनुमानराम चौधरी ने बेटीयों के उतकृष्ठ प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की! छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन को दिया!
Tags
jalore