*जिले में मनाया मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस।*
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम
जालोर 23 जुलाई।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर. एस. भारती ने बताया कि कोरोना संकम्रण महामारी काल मे जिले मे शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नौनिहालों एवं गर्भवती महिलाओं को जीवन रक्षक टीके लगाये गये एवं कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर. एस. भारती ने बताया कि कर मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस जिले में बच्चो और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की जीवनरक्षक टीकें लगाये गये। कोविड-19 प्रभावित कन्टेन्मेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी इलाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों और सीएचसी, पीएचसी पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और अन्य सावधानियों का पालन कर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) का आयोजन हुआ। जिसमें गर्भवती महिलाओं और जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बवाव के टीके लगाए गए साथ ही आगंनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सेवाएं प्रदान की गई। वहीं, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांचे भी हुई। इस दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, बीएएफ, पीएचएस आदि द्वारा टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग और निरीक्षण किया गया
Tags
jalore