पेेेड़ पौौधे धरती का श्रृंगार है - पुर्व प्रधान देवड़ा व सरपंच

सिलदर सरपंच जसी देवी ने पौधारोपण की शुरुआत की

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

कालन्द्री |  ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को 50 पौधे रोपे गए, सरपंच जसी देवी ने बताया कि पेड़ पौधे जीवन का आधार है इनकी देख भाल करना हम सब की जिमेदारी है जैसे हम अपने छोटे बच्चे की देख भाल करते है वेसे इन पेड़ पौधों की देख भाल करना हमारा सबका कर्तव्य है वही पूर्व प्रधान प्रज्ञा कुंवर देवड़ा ने कहा की एक पेड़ लगाना जीवन का सबसे बड़ा धर्म है साथ पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी बताया तथा पेड़ को जीवन का आधार बताते हुए सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की। इस मौके पे पूर्व प्रधान प्रज्ञा कुंवर देवड़ा ,सरपंच जसी देवी देवासी  ,ग्राम विकास अधिकारी सीमा आढा  ,उप सरपंच महिपालसिंह  ,वार्ड पंच उकाराम पुरोहित ,हंशाराम भील सोनाराम हीरागर जयंत माहेश्वरी ,रमेश भाई मेघवाल ,भबूतमल पुरोहित,रोजगार सहायक अशोक मेघवाल प्रेमसिंह देवड़ा रतन देवासी आदि मौजूद रहे ।


और नया पुराने