बंजरग सेना,ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा
एक आईना भारत
प्रवीण कुमार प्रजापत
आहोर
आहोर कस्बे में सोमवार को बजरंग सेना आहोर द्वारा
राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम , उपखंड अधिकारी आहोर को ज्ञापन दिया गया , जिसमे गुनहगारों को फाँसी देने की मांग की है । दिनांक 16 जुलाई को पांथेडी ग्राम ( जालोर) में देवासी समाज की हमारी बहन के साथ जो दरिंदगी व हत्या हुई है । जिसे लेकर जनता में रोष व्याप्त है , ओर जनता गुनहगारों को फाँसी पे लटकाने की मांग करती है । जिसे सरकार को तुरंत प्रभाव से पूरी करनी चाहिए । इस दौरान अध्यक्ष रेवतसिंह , प्रताप देवासी ,प्रवीण देवासी, जितू देवासी काम्बा ,विक्रम कुमार एवं जयंतिलाल सुथार उपस्थित थे ।
Tags
ahore