बंजरग सेना,ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा

बंजरग सेना,ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा 

एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार प्रजापत
आहोर 

आहोर कस्बे में सोमवार को बजरंग सेना आहोर द्वारा 
राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम , उपखंड अधिकारी आहोर को ज्ञापन दिया गया , जिसमे गुनहगारों को फाँसी देने की  मांग की है । दिनांक 16 जुलाई को पांथेडी ग्राम ( जालोर)  में देवासी समाज की हमारी बहन के साथ जो दरिंदगी व हत्या हुई है । जिसे लेकर जनता में रोष व्याप्त है , ओर जनता गुनहगारों को फाँसी पे लटकाने की मांग करती है । जिसे सरकार को तुरंत प्रभाव से पूरी करनी चाहिए । इस दौरान  अध्यक्ष रेवतसिंह , प्रताप देवासी ,प्रवीण देवासी, जितू देवासी काम्बा ,विक्रम कुमार एवं जयंतिलाल सुथार उपस्थित थे ।
और नया पुराने